देहरादून स्टेडियम में जल्द शुरु होगा पहला अंतरराष्ट्रीय मैच, इन दो टीमों के बीच होगा मैच
उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी देहरादून के रायपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में जल्द ही पहला अंतरराष्ट्रीय मैच शुरू होने वाला है. उत्तराखंड का यह पहला मैदान होगा, जहां दो देशों की टीमें भिड़ेंगी. इस मैदान पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल समेत दोनों देशों ने इसे लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की है.
बीते दिनों अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाने की इच्छा जाहिर की थी. इस बीच अब अफगानिस्तान क्रिकेट काउंसिल (एसीबी) ने घोषणा की है कि अफगानिस्तान जून में बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला देहरादून के स्टेडियम में खेलेगा. पहला मैच तीन जून, दूसरा पांच और तीसरा सात जून को खेला जाएगा.
ट्विटर हैंडल पर आईसीसी ने लिखा है कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला देहरादून में होगी. अफगानिस्तान के लिए यह पहली अंतर्राष्ट्रीय टी-20 सीरीज होगी. देहरादून में दो देशों के बीच टी-20 सीरीज की जानकारी को अफगानिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया है.
दून स्थित क्रिकेट स्टेडियम को अपना होम क्रिकेट ग्राउंड बनाने के लिए काफी समय पहले ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इच्छा जाहिर कर दी थी. दून क्रिकेट स्टेडियम को देखने के लिए बीते दिनों अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन दो बार दून आए थे. सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान की टीम चकराता रोड पर रमाडा होटल में रुकेगी वहीं बांग्लादेश की टीम सेलाकुई स्थित एक होटल में रुकेगी.
तीन जून को रायपुर स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पहला टी-20 अंतर्राष्टीय मैच खेला जाएगा. इसी के साथ दो साल में बनकर तैयार हुए राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का उद्घाटन अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की श्रृंखला के साथ होगा. स्टेडियम देहरादून के रायपुर इलाके में स्थित है और दिन-रात के मैचों के आयोजन के लिए फ्लड लाइट की व्यवस्था है. दर्शकों के बैठने के लिए 25 हजार सीटें लगाई गई हैं. 237 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बने
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम को भले ही दो साल तक अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले का इंतजार रहा हो, पर स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) के मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. मैच से पहले और बाद में खिलाड़ियों को मिलने वाली सभी सुविधाएं स्टेडियम में उपलब्ध हैं. पांच मुख्य पिच के साथ-साथ बैटिंग प्रैक्टिस और गेंदबाजी की प्रैक्टिस के लिए भी स्टेडियम में पांच नेट पिच बनाई गई हैं. स्टेडियम को 23 एकड़ जमीन पर बनाया गया है. खिलाड़ियों की सभी जरूरतों को एक स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए इसे 23 एकड जमीन पर बनाया है. स्टेडियम का मैदान दो छोर के साथ बना है. पहला पवेलियन छोर और दूसरा दक्षिणी छोर. स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए लॉकर रूम की सुविधा के साथ प्लेयर रूम, अंपायर रूम, मैच रेफरी रूम, जिम, स्विमिंग पूल आदि व्यवस्था है. दस गुणा दस फीट की दो डिस्पले के सहारे स्टेडियम में लाइव मैच दिखाया जाएगा.
Comments
Post a Comment