रेडलाइट एरिया में रहनी वाली एक महिला की कलम से

रेडलाइट एरिया में रहनी वाली एक महिला की कलम से
____
आप मुझे किसी भी नाम से बुला सकते हैं ( वेश्या)...क्योंकि समाज में मुझे कभी सम्मानित नजर सेनहीं देखा। हमारे पास हर तरह के कस्टमर आते हैं.... इसलिए थोड़ी बहुत अंग्रेजी भी आती है मुझे ....मैं मुंबई के करीब 15 किलोमीटर के दायरे में एक जिले में रहती हूं.... आप रेड लाइट एरिया नियर मुंबई शब्द डालकर सर्च करेंगे तो मेरा यह इलाका आसानी से मिल जाएगा.....यहां पर करीब 800 महिलाएं इसी धंधे में लगी है .....यूं तो हम समाज से अलग थलग रहते हैं ......पर हमें सब की खबर रहती है ...सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर ईवीएम घोटाले तक... कश्मीर में पत्थरबाजी से लेकर नक्सली इलाके में औरतों के बलात्कार तक ....आपके क्लीन कैरेक्टर वाले समाज में हमारे जीवन के बारे में जानने की बड़ी इच्छा होती है ....जैसे कि हमारा अतीत क्या था ??? हम कैसे आएं ???? हमारे बातचीत का लहजा क्या है???? हमारा पहनावा??? हमारा अछूत सा जीवन ???? हमारे कस्टमर ???? और हमारे HIV मरीज होने का डर!!!! सभी कुछ जानना चाहते हैं ।कुछ लोगों को लगता है कि यह आसानी से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है ....लोगों को लगता है कि हम इस पेशे में स्वेच्छा से आए हैं .... एक बात जानना चाहती हूं किसी भी साधारण स्त्री से आप पूछिए कि अगर कोई पुरुष आपको गलत नजर से देखता है तो कितना गुस्सा आता है !!!! वह कितना असहज महसूस करती है !!!! तो ,जब ऐसी स्थिति में जब उसने आपको छुआ नहीं सिर्फ देखा आप असहजहो जाती हैं तो हमें वह सब करके कैसे अच्छा लगता होगा????? यह धारणा जानबूझकर बनाई गई कि यह पेशा अच्छे लगने की वजह से फल फूल रहा है.....आप के सभ्य समाज ने यह मान्यता स्थापित कर दी है कि पुरुष हमारे शरीर को नोचने, तोड़ने ,और काटने का हक रखते हैं इसलिए यह#ईज़ी_मनी_अर्निंगवाली मानसिकता बिल्कुल गलत है.... इस पेशे में आने वाली लड़कियां अधिकतर मजबूर होती हैं अशिक्षित होती हैं... उनका परिवार बेहद गरीब और लाचार होता है ....उनका कोई सहारा नहीं होता है..... लेकिन कोई उनका ही नजदीकी ,दोस्त, रिश्तेदार, पड़ोसी वही उसकी मजबूरी का फायदा उठाता है और पैसों के लिए ऐसे नर्क में धकेल देता है .....मेरेसाथ काम करने वाली कुछ लड़कियां तो रद्दी से भी सस्तेदामों में खरीदी गई हैं आमतौर पर 14 से 15 साल की लड़की 2500 से लेकर 30000 के बीच खरीदी जाती है....पिछले साल यानी 2016 में दो बहने एक 16 साल और दूसरी 14 साल की को सिर्फ 230 रुपए में खरीदा बेचा गया ..... दो लड़कियां 230 रुपए में बिक गई अगर दोनों लड़कियों का कुल वजन 80 किलो भी था तो इसका मतलब तीन रुपए प्रति किलो.... जरा याद करके बताइए आपने पिछली बार रद्दी पेपर किस भाव बेचा था....शुरुआत के दिनों खरीद कर लाई गई लड़कियों को समझाने का काम हमें ही करना पड़ता है.... पर कोई भी लड़की सिर्फ बात करने से नहीं मानती ....फिर उसे खूब डराया जाता है .....बहुत सारी लड़कियां डर के कारण मान जाती हैं ....और जो नहीं मानती हैं ,उनके साथ बलात्कार करते हैं ....शारीरिक और मानसिक यातना देते हैं ...बार -बार...लगातार तब तक जब तक वह इन यात्राओं के कारण टूट नहीं जाती ....और काम करने के लिए हां नहीं कर देती ....पर कुछ लड़कियां फिर भी नहीं मानती ...तब उनको बलात्कार करने के बाद बेहद शारीरिक कष्ट दिए जाते हैं और उसी यंत्रणाओं के दौरान उनकी हत्या भी कर दी जाती है ...या लड़की स्वयं को ही मार लेती है ....ऐसी लड़कियों की लाशनदी किनारे या जंगल में पड़ी मिल जाती है... जिन्हें लावारिश घोषित कर दिया जाता है .....मैं स्वयं 18 साल से इस पेशे में हूं ....मैंने भी डर,भय और जख्मों को भोगा है .. हर पल मौत से भी बदतर रहा.... दूसरी लड़कियों को इस दलदल में धकेले जाते हुए देखा है ....और कुछ नहीं कर पातीं ....हम सिर्फ एक#शरीरहैं.... आपका साफ सुथरा समाज सब कुछ देखता है और अपने काम में लग जाता है .....अब आइए बताती हूं अपने ग्राहकों के बारे में ....पहले हमारे ग्राहक मिडिल एज हुआ करते थे .....पर अब नौजवान और यहां तक की नाबालिग भी आते हैं ....इस पेशे का एक#विभत्सचेहरा यह भी है कि#नाबालिकबहुत#आक्रामकहोते हैं .....ये लड़के हमसे अलग-अलग डिमांड करते हैं.....वे इंटरनेट में जैसे दृश्य देखते हैं उन्हें क्रूरता के साथ उसे अपनाते हैं..... हमारे मना करने पर हिंसक हो जाते हैं क्योंकि पैसा देकर मनमानी करना इनका अधिकार है .....ये लड़के काफी निर्दयी होते हैं....पर हमारे पास चुनाव की गुंजाइश नहीं होती है .....कुछ भी हो जाए हमें वह हर आक्रमण.... हर प्रयोग ....हर चोट.... हर दर्द ...सहना पड़ता है और किसी तरह से उस वक्त को गुजारना होता है.....समाज में बैठे लोगों को लगता है हम बैठे बैठे मलाई खा रहे हैं और हमारे पास बेतहाशा कमाई है ....सच तो यह है कि हमारी वित्तीय हालत देश के बजट जितना ही मुश्किल है समझना..... हमें जब खरीदा जाता है तो वह रकम हमें ब्याज समेत चुकानी पड़ती है .....जिसे हम 4 से 8 साल तक चुका पाती हैं .....क्या आपको पता है हमारी खरीदी और बिक्री में लगी हुई पूंजी की ब्याज दरें कितनी होती है ???? यह हमारा मालिक#दलालतय करता है लड़की की उम्र.... खरीद की रकम ....उसके लुक्स ....मध्यस्थ (जिसमें पुलिस और मानव अधिकार वालों का हिस्सा) हमारी वित्तीय हालत तय करते हैं ..... यह एक बड़ा सच है की एक वेश्या को मिलने वाले पैसे से बहुत लोगों के घर भरते हैं ...पर वह सभी लोग सभ्य समाज का हिस्सा बन जाते हैं और हम बदनाम गलियों की रोशनाई.....शुरुआत के दिनों में सिर्फ हमें खाना और कपड़ा तथा मेकअप का कुछ सामान ही दिया जाता है .. . मुझे 1997 में8000 में खरीदा गया ....शुरू के 5 साल तक मुझे कभी कुछ नहीं मिला ....यानी कि ₹8000 चुकाने के लिए मुझे 1000 से ज्यादा लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाना पड़ा.....यानी प्रति कस्टमर मेरी लागत 8 रुपय थी....हालांकि अब इस समय हर लड़की को एक ग्राहक ग्राहक से 100 से ₹150 मिल रहे हैं .....आमतौर पर खुद का सौदा करने के लिए मजबूर एक लड़की महीने में सारे 4000 से 6000 रुपए कमा लेती है.. इसके बाद उसे घर का किराया 1500.....खाना-पीना 3000.. खुद की दवाई 500रु...बच्चों की शिक्षा यदि संभव हो पाया तो 500रुपए..... औरसबसे अधिक खर्च हमारे मेकअप का ....आप सोचते हैं मेकअप की क्या जरूरत है !!! पर यदि मेकअप नहीं होगा तो कस्टमरहमारे पास नहीं आएगा....पिछले 18 सालों में देसी और विदेशी करीब 200 गैर सरकारी संस्थाएं देखी है ....7-8 को छोड़कर बाकी सब फर्जी हैं .....ऐसा लगता है सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाएँ मिलकर हमारी बस्तियों को बनाए रखने के लिए काम कर रही हैं .....हमारे लिए ऐसे NGO's चंदा मांगते हैं .... डॉक्यूमेंट्री पिक्चर बनाते हैं .....पर वह सब हमारे पास कभी नहीं पहुंचते ....अच्छी पिक्चर बनने पर डायरेक्टर को और काम करने वाले कलाकारों को पुरस्कारमिल जाता है ....और हम जहां के तहां ही फँसे रहते हैं..... हम भी काम करना चाहते हैं ....हम आलसी नहीं है .. पर सच तो यह है कि हमें इस दलदल से निकलने ही नहीं देना चाहते यह समाज के ठेकेदार ....... हम जैसी औरतों का दो बार जन्म होता है ....एक बार मां के पेट से.... और दोबारा समाज में वेश्या के रूप में .....हमारासामाजिक जीवन भी आपके जैसा ही है .....हम भी उत्सव मनाते हैं ...जैसे ईद, दीपावली ,क्रिसमस सभी कुछ.... उसकीबहुत बड़ी वजह है कि हमारे एरिया में सभी राज्यों से और विदेशी जैसे नेपाल ,बांग्लादेश, म्यानमार ,रूस,आयरलैंड और भी बहुत से देश की लड़कियां हमारे साथ इस चक्रव्यूह में फंसी हुई हैं .....हमारा रहन -सहन पहले अलग था ....पर अब नहीं..... हमारी भाषा अलग है ...हमारे धर्म अलग हैं ...हमारी जाति अलग है ....पर 18 साल से एक साथ रहते रहते हम लोगों ने एक दूसरे को अपना लिया है...क्या आपने कभी सुना है कि ऐसे एरिया में कभी दंगे हुए????? मतभेद हुए ??? नहीं ......क्योंकि हम एक दूसरेसे दर्द के रिश्ते से जुड़े हुए हैं .....मुझे कभी-कभी गर्व होता है वेश्या होने पर क्योंकि हमें बहुत एकता है ...हममें प्यार है ....त्याग है.... ईमानदारी है ... सदभावना है.... इंसानियत है .....हममें दर्द है और दर्द के होने का एहसास भी जिंदा है .....पर जिस समाज से आप आते हैं उस समाज में इन सारी सम्वेदनाओं के लिए कहीं कोई जगह नहीं है .....और इसीलिए हमारे लिए भी आपके उस उत्कृष्ट समाज में कहीं कोई जगह नहीं है .... दिल में समाज में ......अगर कुछ मिला है तो वह है घड़ा#तिरस्कारऔर बात बात पर#रंडीऔर#वेश्याकी गाली.....आपके लिए यह गाली होगी पर यह तो हमारा जीवन है ....एकऐसा जीवन जिसको हमने स्वयं नहीं चुना ....हमें जबरन इसमें धकेला गया और निकलने नहीं दिया जा रहा है.... एक बार दिल पर हाथ. रखकर बताइए क्या आसान है एक वेश्या का जीवन???...

Comments