अचूक घरेलू उपाय लकवा के लिए

लकवा के लिए अचूक घरेलू उपाय 






शरीर के किसी भी अंग में जब रक्त का संचार बंद हो जाता है 

तो लकवा की शिकायत होती है, जिसके कारण वह अंग बिलकुल ही 

निष्क्रिय सा हो जाता है. अतः लकवा से मुक्ति के लिए आज मैं एक 

जबरदस्त घरेलू नुस्खा बता रहा हूँ. जो भी व्यक्ति, पुरुष या स्त्री लकवा 

से ग्रसित हों, इस उपाय - उपचार को तुरंत करना शुरू करें, हफ्ते दिन में 

प्रभाव दिखने लगता है. 

उपाय - कलौंजी का तेल लाएं और उसे गर्म करके शरीर के लकवा ग्रस्त 

अंग पर सुबह-शाम मालिस करें. यह मालिस पूरे एक सप्ताह करें. क्योंकि 

लकवा के लिए कलौंजी का तेल काफी कारगर उपचार है.             या ....?

उपाय - सफ़ेद आंक के 20 पत्ते, लौंग 50 ग्राम, लहसुन की 10 कलियाँ 

और सरसों का तेल 250 ग्राम, की व्यवस्था करें. सरसो के तेल में आंक के 

पत्ते, लौंग और लहसुन को टुकड़े करके डाले और उसे अच्छी तरह से 

पकाएं. (लहसुन और पत्ते जब काला पड़ जाए तो उसे उतार लें तथा किसी 

सीसी में छानकर रख लें.) अब सुबह, दोपहर, शाम. तीनों समय इस तेल से 

लकवा ग्रस्त अंग पर मालिस करें. इसे १५ दिन करे तो हफ्ते दिन में लाभ 

दिखने लग जायेगा. 

*** भोजन में करेले की सब्जी अधिक से अधिक सेवन करें और रोज सुबह 

आधी कप करेले का जूस, खाली पेट पियें.  

परहेज - नमक चीनी कम, और मसाला वला चीज भी कम सेवन करें, तो 

सप्ताह भर लकवा से मुकि संभव हो जाती है. अतः लकवा के मरीज इस 

उपचार को अवश्य करें और लाभ उठायें.

नोट - अन्य किसी भी बिमारी का विवरण बताकर आप हमसे, घर बैठे 

घरेलू नुस्खा प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आप हमारे मैसेज बॉक्स में ही 

विवरण भेजें. धन्यवाद.  

Comments