पीपल का पेड़ एकमात्र ऐसा पेड़
पीपल का पेड़ एकमात्र ऐसा पेड़ है जिसकी पूजा करने से सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त हो जाती है। रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिनों में पीपल पूजन किया जा सकता है। शनिवार की संध्या को पीपल पूजन का विशेष महत्व है। जो लोग प्रतिदिन पीपल पूजन नहीं कर सकते वो शनिवार की संध्या को पूजन करेंगे तो उन्हें 6 दिन का फल प्राप्त होगा।
रात में पीपल की पूजा को निषिद्ध माना गया है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि रात्री में पीपल पर दरिद्रा बसती है और सूर्योदय के बाद पीपल पर लक्ष्मी का वास माना गया है।
कमाई में बरकत, सुख-समृद्धि एवं स्थाई चिरकाल लक्ष्मी हेतु : यदि आपको सुख-समृद्धि एवं लक्ष्मी के स्थायी निवास की चाह हो तो पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े होकर लोहे के पात्र में जल, शक्कर, घी तथा दूध मिलाकर उसकी जड़ में सींचने (डालने) से घर में चिरकाल तक सुख-समृद्धि सहित लक्ष्मी जी आप पर कृपा करेंगी।

https://www.amazon.in/Purastep-Silicone-Socks-Relief-Women/dp/B07911VD1J/ref=sr_1_6?s=beauty&ie=UTF8&qid=1539330332&sr=1-6&keywords=beauty
पीपल का पेड़ एकमात्र ऐसा पेड़ है जिसकी पूजा करने से सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त हो जाती है। रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिनों में पीपल पूजन किया जा सकता है। शनिवार की संध्या को पीपल पूजन का विशेष महत्व है। जो लोग प्रतिदिन पीपल पूजन नहीं कर सकते वो शनिवार की संध्या को पूजन करेंगे तो उन्हें 6 दिन का फल प्राप्त होगा।
रात में पीपल की पूजा को निषिद्ध माना गया है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि रात्री में पीपल पर दरिद्रा बसती है और सूर्योदय के बाद पीपल पर लक्ष्मी का वास माना गया है।
कमाई में बरकत, सुख-समृद्धि एवं स्थाई चिरकाल लक्ष्मी हेतु : यदि आपको सुख-समृद्धि एवं लक्ष्मी के स्थायी निवास की चाह हो तो पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े होकर लोहे के पात्र में जल, शक्कर, घी तथा दूध मिलाकर उसकी जड़ में सींचने (डालने) से घर में चिरकाल तक सुख-समृद्धि सहित लक्ष्मी जी आप पर कृपा करेंगी।

https://www.amazon.in/Purastep-Silicone-Socks-Relief-Women/dp/B07911VD1J/ref=sr_1_6?s=beauty&ie=UTF8&qid=1539330332&sr=1-6&keywords=beauty
Comments
Post a Comment