अगर आप परेशान हैं कि मेहनत करने के बावजूद आपका भाग्य चमक नहीं रहा है तो में आपको कुछ आसान उपाय बताती हूँ. जिस के करने से आप सुखी होंगे.
धर्म ग्रंथों के अनुसार हम अपने जीवन में प्रतिदिन की दिनचर्या में भी किसी न किसी रूप में या अपने आप को या अपने आस पास के वातावरण को शुभ बना कर रह सकते है या अपने कष्टों से मुक्ति पा सकते है.
इस भाग दौड़ भरे जीवन में हम चाह कर भी पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना नही कर पाते परंतु इसमें निराश होने की बात नही है. हमारे ग्रंथों और पुराणों में यह भी उल्लेख मिलता है की कलयुग में श्रद्धा और भक्ति से भगवान का चिंतन करने मात्र से ही यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है.
शास्त्रों में स्नान, ध्यान और दान का विशेष महत्व बताया गया है. किस राशि वाले को प्रतिदिन किस मंत्र का जाप दान व स्नान से उस दिन के शुभ फलों की प्राप्ति या उस दिन के कष्टों से मुक्ति मिलती है.
राशि
मेष :- स्नान, पानी में रोली मिला कर स्नान करें.
मंत्र : ओम गुरुवे नमः का 27 बार जाप करें.
दान : 100 ग्राम साबुत मूंग दान करें.
वृष :- स्नान, पानी में दही मिला कर स्नान करें.
मंत्र : ओम मन्दाय नमः का 27 बार जाप करें.
दान : 100 ग्राम चने की दाल का दान करें.
मिथुन :- स्नान: पानी में सौंफ मिला कर स्नान करें.
मंत्र : ओम छायात्म्जाय नमः का 27 बार जाप करें.
दान : 100 ग्राम लाल मसूर का दान करें.
कर्क :- स्नान : जल में थोड़ा सा दूध मिला कर स्नान करे.
मंत्र : ओम जीवाय नमः का 27 बार जाप करें.
दान : 100 ग्राम सबूत उरद का दान करें.
सिंह :- स्नान : पानी में तोड़ा सा गुड मिला कर स्नान करें.
मंत्र : ओम भूमि पुत्राय नमः का 27 बार जाप करें.
दान : काले चने का दान करें.
कन्या :- स्नान : एक हरी इलायची पानी में मिला कर स्नान करें.
मंत्र : ओम दैत्य गुरुवे नमः का 27 बार जाप करें.
दान : 100 ग्राम गुड का दान करें.
तुला :- स्नान : मिश्री मिला कर स्नान करें.
मंत्र : ओम धन प्रदाय नमः का 27 बार जाप करें.
दान : 100ग्राम चने की दाल का दान करें.
वृश्चिक :- स्नान : थोड़ा सा गुड पानी में मिला कर स्नान करें.
मंत्र : ओम ईशानाय नमः का 27 बार जाप करें.
दान : 100 ग्राम सबूत मूँग का दान करें.
धनु :- स्नान :पानी में हल्दी मिला कर स्नान करें.
मंत्र : ओम आदित्याय नमः का 27 बार जाप करें.
दान: 100 ग्राम साबुत चावल का दान करें.
मकर :- पानी में काले तिल मिला कर स्नान करें.
मंत्र : ओम बुद्धि दात्रे नमः का 27 बार जाप करें.
दान : 100 ग्राम गेहू का दान करें.
कुंभ :- स्नान : पानी में काली सरसों मिला कर स्नान करें.
मंत्र : ओम भार्ग्वाय नमः का 27 बार जाप करें.
दान : दूध का दान करें.
मीन :- पीली सरसों जल में मिला कर स्नान करें
मंत्र : ओम लोहिताय नमः का 27 बार जाप करें
दान : दही का दान करें.
दान : दही का दान करें.
Comments
Post a Comment