राष्ट्रीय सेवा योजना के बी और सी प्रमाणपत्र की परीक्षा आगामी 28 अप्रैल को गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा ली जा रही है। जिसके लिए गढ़वाल मंडल के पांच जिलों में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एनएसएस के विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक प्रो. ओके बेलवाल ने कहा कि इस परीक्षा के लिए 3500 स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने आनलाइन आवेदन किया है। 28 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक की पाली में यह परीक्षा होगी।
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर द्वारा एनएसएस के बी और सी सर्टिफिकेट के लिए ली जाने वाली परीक्षा के प्रवेशपत्र एचएनबीजीयू.एसी.इन वेबसाइट से डाउनलोड कर प्राप्त किए जा सकते हैं। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. ओके बेलवाल ने कहा कि बिड़ला परिसर श्रीनगर के साथ ही पौड़ी परिसर बादशाहीथौल परिसर टिहरी और उत्तरकाशी, कर्णप्रयाग, डाकपत्थर राजकीय महाविद्यालयों के साथ ही बीएसएम कालेज रुड़की और देहरादून के डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर कालेज तथा ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रो. बेलवाल ने कहा कि गढ़वाल केंद्रीय विवि के श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी परिसरों के साथ ही ग्राफिक एरा विवि देहरादून, क्वांटम विवि रुड़की, कृषि विवि भरसार, शिवालिक इंजीनियरिग कालेज के साथ कुल 52 शिक्षण संस्थानों के परीक्षार्थी एनएसएस की इस परीक्षा में शामिल होंगे।
Comments
Post a Comment