चेतावनी सामूहिक भीड़ हिंसा व Lynching पर उत्तराखण्ड पुलिस सख्त




चेतावनी
सामूहिक भीड़ हिंसा व Lynching पर उत्तराखण्ड पुलिस सख्त-
जो व्यक्ति अथवा व्यक्तियों का समूह, सामूहिक हिंसा/ को उकसाने वाले संदेश/वीडियो/अन्य सामग्री सोशल मीडिया (जैसे फैसबुक/व्हाट्सएप/ट्वीटर एवं अन्य) पर स्वयं बनाकर अपलोड करता है, अथवा अग्रसारित/प्रचारित करता है, तथा किसी भी प्रकार से सामूहिक हिंसा/ Lynching में सम्मलित होता है/ऐसी योजना बनाता है या उसका इस ओर झुकाव होता है, तो ऐसी प्रवृत्ति/अपराध में संलिप्तता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विधि अनुसार कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Comments