ये हैं विश्व के 5 सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता, एक है बॉलीवुड एक्टर!
विश्व के 5 सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर से रूबरू कराने जा रहे हैं. जानकर हैरानी होगी की लिस्ट में एक बॉलीवुड एक्टर भी है. तो चलिए जानते हैं.
5. सलमान खान
बॉलीवुड के एक सफल अभिनेता जिसकी सभी फिल्में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करता है. बता दें सलमान खान एक फिल्म के लिए 80 करोड़ रुपए फीस लेते हैं.
4. टॉम क्रूज
मिशन इंपॉसिबल से दिलों पर राज करने वाले मशहूर एक्टर टॉम क्रूज एक फिल्म के लिए 28 मिलियन डॉलर लेते हैं. जो तकरीबन 200 करोड़ रुपए के बराबर है.
3. जैकी चैन
65 वर्षीय जैकी चैन एक फिल्म के लिए 34 मिलीयन डॉलर लेते हैं जो तकरीबन 240 करोड रुपए के आसपास फीस होती है. यह एक डायरेक्टर प्रोड्यूसर और सिंगर भी हैं. इन्होंने रश आवर, द फोरेनर और ड्रंकन मास्टर जैसी सुपरहिट फिल्में दिए हैं. अब वह विश ड्रैगन नामक फिल्म में दिखेंगे.
2. रॉबर्ट डॉनी जुनियर
इस अभिनेता ने चैन शेरलॉक होम्स, आयरन मैन और अवेंजर्स जैसी बड़ी फिल्मों से नाम कमाया है. रॉबर्ट डॉउनी जूनियर एक फिल्म के लिए 50 मिलियन डॉलर लेते हैं जो तकरीबन 350 करोड़ रूपए के बराबर है.
1.ड्वेन जॉनसन
46 वर्षीय ड्वेन जॉनसन दुनिया के सबसे सफल अभिनेता की लिस्ट में आते हैं. इन्होंने अब तक कोई फिल्म फ्लॉप नहीं दिया है. ड्वेन जॉनसन ने फास्ट एंड फ्यूरियस और रैंपेज जैसी फिल्मों से लोकप्रियता बटोरी है . अब वह फास्ट एंड फ्यूरियस 10, जुमानजी 3 और जंगली क्रूज में नजर आएंगे. एक फिल्म के लिए वह 64.5 मिलियन डॉलर यानी 450 करोड़ रुपए फीस लेते हैं. अंदाजा लगा सकते हैं कि इतने में तो बॉलीवुड की बिग बजट फिल्म आती है
Comments
Post a Comment