कुंडली के कर्ज कारक योग:
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह को कर्ज का कारक ग्रह माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार मंगलवार को कर्ज लेना निषेध माना गया है। वहीं बुधवार को कर्ज देना अशुभ है क्योंकि बुधवार को दिया गया कर्ज कभी नही मिलता। मंगलवार को कर्ज लेने वाला जीवनभर कर्ज नहीं चुका पाता तथा उस व्यक्ति की संतान भी इस वजह परेशानियां उठाती हैं।जन्म कुंडली के छठे भाव से रोग, ऋण, शत्रु, ननिहाल पक्ष, दुर्घटना का अध्ययन किया जाता है। ऋणग्रस्तता के लिए इस भाव के आलावा दूसरा भाव जो धन का है, दशम-भाव जो कर्म व रोजगार का है, एकादश भाव जो आय का है एवं द्वादश भाव जो व्यय भाव है, का भी अध्ययन किया जाता है। इसके आलावा ऋण के लिए कुंडली में मौजूद कुछ योग जैसे सर्प दोष व वास्तु दोष भी इसके कारण बनते हैं। इस भाव के कारक ग्रह शनि व मंगल हैं।
दूसरे भाव का स्वामी बुध यदि गुरु के साथ अष्टम भाव में हो तो यह योग बनता है। जातक पिता के कमाए धन से आधा जीवन काटता है या फिर ऋण लेकर अपना जीवन यापन करता है। सूर्य लग्न में शनि के साथ हो तो जातक मुकदमों में उलझा रहता है और कर्ज लेकर जीवनयापन व मुकदमेबाजी करता रहता है।12 वें भाव का सूर्य व्ययों में वृद्धि कर व्यक्ति को ऋणी रखता है। अष्टम भाव का राहू दशम भाव के माध्यम से दूसरे भाव पर विष-वमन कर धन का नाश करता है और इंसान को ऋणी होने के लिए मजबूर कर देता है इनके आलावा कुछ और योग हैं जो व्यक्ति को ऋणग्रस्त बनाते हैं।
उपाय
अपनी राशी अनुसार जाने उधार और कर्ज से बचने के लिए उपाय
मेष
घोड़े को हरा चारा खिलाए या रोगीयों को औषधि का दान दें।
वृष
विद्यार्थियों को अध्ययन की सामग्री दान दें।
मिथुन
हरे पौधों को पानी दें या तोते को हरी मिर्च खिलाए।
कर्क
10 वर्ष से कम उम्र वाली कन्या को मिठाई खिला कर भेंट दें।
सिंह
किन्नर को हरी चुडिय़ां दान दें।
कन्या
गाय को हरे मूंग खिलाए और हरे वस्त्र पहनें।
तुला⚖️ जरूरतमंद को हरे वस्त्र दान दें।
वृश्चिक
कुल देवी देवता को कांसे का दीपक लगांए।
धनु
जीवनसाथी को आभूषण या पन्ना रत्न पहनाएं।
मकर
किसी को ऋण दें या ऋण दिलाने में मदद करें।
कुंभ
किसी वृद्ध को हरे वस्त्र का दान दें।
मीन
गणेश जी को दूर्वा चढ़ाए।
Comments
Post a Comment