गर्मी के मौसम में मेकअप करके तैयार होना और उसे पसीने से बचाकर रखना हर लड़की के लिए एक बड़ी चुनौती होती है। गर्मी में पसीना हमारे मेकअप का सबसे बड़ा दुश्मन होता है, थोड़ी-सी गर्मी लगी नहीं की टप-टप पसीना बहने लगता है और उसके साथ ही मेकअप भी स्वाहहा होने में समय नहीं लगता। हालांकि, हर मर्ज की एक दवा होती है, ठीक इसी तरह गर्मी के मौसम में मेकअप को बचाकर रखने के भी कुछ तरीके हैं। आज हम आपको वो कुछ तरीके बताने जा रहे हैं।
अगर आपकी ऑयली त्वचा है, तो आप ऑयल कंट्रोल फेश वॉश से अपना चेहरा अच्छे से धो लें। इससे चेहरे का अतिरिक्त ऑयल और गंदगी चेहरे से बाहर निकल जाएगी।
चेहरा धोने के बाद चेहरे पर बर्फ से मसाज करें, बर्फ चेहरे पर लगाने से ज्यादा पसीना नहीं आता और मेकअप लम्बे वक्त तक चेहरे पर टिका रहता है।]
अब चेहरे पर सबसे पहले मेकअप सेटिंग स्प्रे स्प्रे कर लें। इससे पसीने के कारण मेकअप खराब नहीं होता।
इसके बाद आप जिस भी मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, वो वॉटरप्रूफ होना चाहिए। खुले बालों को बांध कर एक अच्छा से हेयरस्टाइल बना लें। खुले बालों में ज्यादा गर्मी का अहसास होता है और फिर चेहरे और गर्दन पर पसीना आने लगता है। बाल बंधे रहेंगे, तो गर्मी कम लगेगी और पसीना भी नहीं आएगा।
अगर ऊपर दी गई सभी चीजें इस्तेमाल करके भी आपको पसीने और ऑयल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो अपने साथ ब्लॉटिंग पेपर जरूर रख लें। ये पेपर आपके चेहरे के पसीने और ऑयल को सोख लेगा और त्वचा पहली ड्राई हो जाएगी।
Comments
Post a Comment