घर में इस स्थान पर लाफिंग बुद्धा जरूर रखें

पैसों की तंगी से परेशान हैं तो घर में इस स्थान पर लाफिंग बुद्धा जरूर रखें




अक्सर आपने किसी आफिस में, दुकान में, होटल में या अन्य किसी स्थान पर लाफिंग बुद्धा का प्रतिमा जरूर देखा होगा। बौद्ध धर्म मे भगवान बुद्ध को ईश्वर के रूप में माना जाता है। बौद्ध धर्म मे ऐसा माना जाता है कि जिसने भी ज्ञान की प्राप्ति कर ली, वह बौद्ध कहलाता है। आपको बता दें कि महात्मा बुद्ध के कई शिष्य थे जिनमें से एक थे होतेई। ऐसा माना जाता है कि जब होतेई ज्ञान की प्राप्ति पूरी कर लिए उसके बाद वह जोर-जोर से हंसने लगे और उन्होंने अपने जीवन का एक ही लक्ष्य बना लिया कि वह हमेशा हंसते रहेंगे और दूसरों को भी हंसाते रहेंगे। होतेई जहां भी जाते थे वहां लोगों को हंसाते थे। इसी वजह से जापान और चीन में लोग उन्हें हंसता हुआ बुद्धा बुलाने लगे, जिसका अंग्रेजी में अर्थ है लाफिंग बुद्धा। 


धीरे धीरे जापान और चीन में लाफिंग बुद्धा को भगवान का दर्जा प्राप्त हो गया और वहां के लोग इनकी प्रतिमा बना कर अपने घरों और ऑफिसों में रखने लगे। जिस तरह भारत मे लोग कुबेर महाराज को मानते हैं उसी तरह चीन और जापान में लाफिंग बुद्धा को माना जाने लगा और धीरे धीरे यह प्रथा भारत मे भी आ गयी और यहां भी बहुत से लोग आज लाफिंग बुद्धा को ईश्वर के रूप में मानने लगे हैं। 

ऐसा माना जाता है कि लाफिंग बुद्धा के मूर्ति को घर के मुख्य द्वार के ऊपर यदि ऐसी जगह रखा जाए जहां आने जाने वाले सभी व्यक्तियों की नजर उस पर पड़ सके तो उस घर मे कभी दरिद्रता नही रहती और उस घर के लोग हमेशा खुश रहते हैं और पैसों की कभी तंगी नही होती।

यदि आप भी पैसों की तंगी से बहुत ही ज्यादा परेशान हैं तो लाफिंग बुद्धा को घर के मुख्य द्वार के ऊपर जरूर लगाएं। 


मुझे उम्मीद है आप समझ गए होंगे। इसी तरह और भी मोटिवेशनल पोस्ट पढ़ने के लिए आज ही हमे फॉलो करें। पोस्ट अच्छा लगा हो तो लाइक और शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

Comments