मंदिर में घंटी बजाने से इंसान के अनेक जन्मों के पाप दूर

.तो इस वजह से मंदिर में जाने से पहले बजाई जाती है घंटी!


हम जब भी मंदिर जाते हैं तो हम सबसे पूर्व मंदिर जाकर घंटी बजाते हैं। किन्तु आपने कभी ये विचार किया है कि हम घंटी क्यों बजाते है। पुराणों में बताया गया है कि, मंदिर में घंटी बजाने से इंसान के अनेक जन्मों के पाप दूर हो जाते हैं।


क्योंकि इसके सम्बन्ध में बताया जाता है कि जब सृष्टि की शुरूआत हुई थी तो आवाज गूंजी थी, वही, आवाज घंटी बजाने पर भी आती है एवं यहीं वजह है कि जब भी हम लोग मंदिर में जाते हैं तो सर्वप्रथम मंदिर में घंटी बजाते हैं।


मान्यता है कि जिन धार्मिक जगहों पर घंटी की आवाज लगातार आती रहती है वहां का वातावरण हमेशा सुखद एवं पवित्र बना रहता है तथा गलत या बुरी शक्तियां पूरी तरह दूर रहती हैं। 


इसके सिवा प्रत्येक मंदिर के बाहर लगी घंटी को काल का भी प्रतीक माना गया है। अनेक जगह यह भी लिखा हुआ है कि जब इस दुनिया पर आपदा आएगी उस वक्त ऐसी भी ऐसी ही घंटी की आवाज गूंजेगी। 

Comments