सेलर की भर्ती के लिए चिकित्सा और शारीरिक मानदंड



सेलर की भर्ती के लिए चिकित्सा और शारीरिक मानदंड





भर्ती के समय भारतीय नौसेना के सेलरों पर लागू मौजूदा विनियमों के तहत चिकित्सा मानदंडों के अनुसार प्राधिकृत सैन्य डाक्टरों द्वारा चिकित्सा परीक्षा करवाई जाएगी चिकित्सा मानदंडों से संबंधित विस्तृत मार्ग निर्देश एकीकृत मुख्यालय रक्षा मंत्रालय (नौसेना) द्वारा नौसेना आदेश (SPI) 01/2008 में निर्धारित किए गए हैंI शारीरिक योग्यता में अभ्यर्थी की आयु और कद के अनुरूप न्यूनता कद 157 से मी हो इसके साथ समानुपाती (शारीरिक) भार होने चाहिए इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी का समानुपाती सीना कम से कम 05 से मी की विस्तार क्षमा का होना चाहिएI अभ्यर्थी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए किसी भी तरह के रोग/ अपंगता से मुक्त होना चाहिए, और हृदय संबंधी रोग, नाक-नीज (संहत जानुता), सपाट पद जैसे अंग विकृतियाँ नही होनी चाहिएI अभ्यर्थी को फिट्स पड़ने या मानसिक बीमारी, स्फीत शिरा आदि पहले न होI उसे कान में किसी भी तरह का संक्रमण नहीं होना चाहिएI अभ्यर्थी को यह सलाह दी जाती है कि वह लिखित परीक्षा में बैठने से पूर्व अपने कान के अंदर जमा होने वेल वैक्स को साफ कराएँ और दातों में जमा होने वेल टारटार को भी साफ कराएँI जिसके तुरंत बाद शारीरिक फिटनेस परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा होगीI अभ्यर्थी की आँखों के रंग की पहचान के मानदंड सी पी 11 होना चाहिए और आँखों के मानदंड नीचे दिए गए निर्धारित मानदंडों से मेल खाने चाहिए अर्थात् चश्मे के साथ और चश्मे के बिना दोनों स्थितियों में 1 दृष्टि संबंधी मानदंड इस प्रकार हैं

सेलर की भर्ती के लिए विज़ुअल मानदंड

भर्ती की किस्मचश्मे के बिना चश्मे के साथ 
 अपेक्षाकृत बेहतर नेत्रअपेक्षाकृत मेप नेत्रअपेक्षाकृत बेहतर दृष्टि नेत्रअपेक्षाकृत मंद नेत्र
ए ए6/66/96/66/6
एस एस आर6/66/96/66/6
एम आर 6/66/96/66/6
एम आर संगीतज्ञ6/606/606/96/24
नोट:-
अभ्यर्थी जिन्हें नौसेना में समान प्रविष्टि के लिए पूववर्ती भर्ती प्रक्रिया में किसी भी सशस्त्र बल अस्पताल द्वारा स्थाई रूप से चिकित्सा परीक्षा में अनफिट करार दिया गया है, वे आवेदन न भेजेंI

कद और भार के मानदंड; पुरुष (भार किलोग्राम में) आयु वर्षों में

आयु/ कद1516182022242628303234363840
1524344454647484849495050505151
1554445464749505051515252525353
1574546474950515152535353545455
1604647485051525353545456565657
1624748505253545455555656575758
1654850525355565657575858585959
1685051535557585858595960606161
1705253555758596060616162626263
1735455575960616262626364646565
1755657596162626364656466676767
1785859616263646566676768696970
1806061626465666768697071717272
1836263656767687071727273747575
185 66676970717273747576777778
188 68707172747576777879808181
190 70727374767879808182828384
193 72747677788081828384858687
195 75777879818283858687888990
नोट:-
पुरुषों के लिए उपर दिए गए कद और भार बिना कपड़ों के हैं औसत का सिद्धांत का उपयोग बीच के कद वाले अभ्यर्थियों के शरीर भार की गणना के लिए किया जाता हैI

टैटू

शरीर पर स्थाई टैटू बाजू के अन्दरूनी भाग में ही अनुमेय है अर्थात बाजू अन्दरूनी भाग से कलाई तक और हथेली का पिछ्ला भाग/ हाथ का पिछ्ला भाग (पृष्ठीय) शरीर पर स्थित टैटू शरीर के किसी और भाग में नहीं होना चाहिए और यदि है तो अभ्यर्थी को भर्ती प्रक्रिया से हटाया जाता हैI

Comments